20 दिन लापता घर पहुंचा पुरसुरा का युवक, विधायक ने दिया नौकरी का आश्वासन

हुगली, 09 जनवरी (हि.स.)। 20 दिनों तक लापता रहने के बाद मंगलवार तड़के हुगली जिले के पुरसुरा का युवक सुकुमार जाना अपने घर पहुंच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम पुलिस ने सुकुमार को ढूंढ लिया और उसे घर भेजने की व्यवस्था करवाई। इसके बाद मंगलवार सुबह सुकुमार पुरसुरा अपने घर पहुंचा।

पुरसुरा के विधायक बिमान घोष ने मंगलवार को सुकुमार जाना के घर जाकर उससे मुलाकात की और स्थानीय किसी कारखाने में उसकी नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया।

सुकुमार ने बताया कि उसका दिमाग ठीक से काम नहीं कर रहा था। इतने दिनों तक वहां और कैसे था उसे कुछ भी पता नहीं है।

उल्लेखनीय है कि मुंबई के जौहरी बाजार के एक सोने के दुकान में काम करने के दौरान वह लापता हो गया था। सुकुमार पिछले एक वर्ष से जौहरी बाजार के एक सोने की दुकान में काम कर रहा था। गत 19 दिसंबर को सुकुमार अपने एक दोस्त के यहां जाने वाला था। लेकिन वह अपने दोस्त के घर नहीं पहुंचा और उसका फोन भी बंद हो गया। इसके बाद स्थानीय थाने में उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। इस घटना के बाद युवक का परिवार चिंतित था।

इस घटना के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा विधायक बिमान घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल एक ऐसा राज्य है जहां से सबसे ज्यादा लोग अन्य राज्यों में काम करने जाते हैं और विभिन्न प्रकार के विषम परिस्थितियों का सामना करते हैं। राज्य सरकार राज्य के युवाओं को नौकरी देने में विफल रही है। भाजपा विधायक ने कहा कि उन्होंने युवक को स्थानीय स्तर पर नौकरी दिलवाने का आश्वासन दिया है, उसे जल्द ही पूरा करेंगे। राज्य में भाजपा की सरकार आने के बाद यहां के बेरोजगारी की समस्या के समाधान की ओर सार्थक कदम उठाए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर