मुरैना: लापरवाही पर बीएलओ निलंबित

मुरैना, 14 फरवरी (हि.स.)। कार्य में लापरवाही बरतने पर बुधवार को एक शिक्षक को निलंबित किया गया है। बताया जाता है कि सत्यपाल सिंह सिकरवार नामक व्यक्ति ने अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र जौरा को शिकायत प्रस्तुत की कि विधानसभा क्षेत्र जौरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 49 धोबीपुरा ग्राम खिडौरा पर गलत आदिवासियों के नाम बीएलओ एवं गांव के कुछ लोगों द्वारा बढ़ाये जा रहे है।

इस शिकायत की जॉच निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा द्वारा की गई। विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा मतदान केन्द्र क्रमांक 49 के बीएलओ दिनेश धाकड़ शिक्षक शासकीय प्राथमिक विद्यालय धोबीपुरा विकासखण्ड पहाडगढ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। नोटिस का जबाव बीएलओ द्वारा प्रस्तुत किया गया। नोटिस का जबाव संतोषप्रद नहीं पाया गया। प्रमाण के परीक्षण उपरांत पाया गया कि बीएलओ द्वारा पूर्व में गजेन्द्र आदिवासी पुत्र इन्दरपाल परमार एवं सेना आदिवासी के कूट रचित नाम मतदाता सूची में जोड़े गये थे। इस बार वर्तमान पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीएलओ धाकड़ द्वारा बीएलओ एप के माध्यम से अशोक आदिवासी, चन्द्रपाल सिंह सिकरवार का नाम कूट रचित फीड किया गया था। जिसको जांच उपरांत ईआरओ नेट पोर्टल पर निरस्त कर दिया गया है।

इस प्रकार बीएलओ द्वारा उक्त कार्य बार-बार किया जा रहा है। बीएलओ को लोक प्रतिनिधि एवं अधिनियम 1950 की धारा 32 के अन्तर्गत नोटिस जारी किया गया। जिसका बीएलओ द्वारा जबाव असंतोषजनक है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा मतदान केन्द्र क्रमांक 49 के बीएलओ दिनेश धाकड़ शासकीय प्राथमिक विद्यालय धोबीपुरा विकासखण्ड पहाडगढ के शिक्षक के विरूद्ध सिविल सेवा आचरण नियम के तहत कार्यवाही किये जाने के लिये प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। बीएलओ दिनेश धाकड़ द्वारा निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्णकार्य में लापरवाही बरती गई है, जो कि मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियत 1966 के तहत कदारचरण की श्रेणी में आती है। इस कृत्य के लिये बीएलओ दिनेश धाकड़ को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में धाकड़ का मुख्यालय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड पहाडगढ़ रहेगा। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भृत्ता की पात्रता होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

   

सम्बंधित खबर