बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में ये कलाकार अपनी प्रस्तुति से मचा देंगे धूम

बांदा, 14 फ़रवरी (हि.स.)। पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा बुंदेलखंड गौरव महोत्सव 2024 का आयोजन बुंदेलखंड के सभी जनपदों में किया जा रहा है । इसी कड़ी में 16 से 18 फरवरी तक यह महोत्सव विश्व प्रसिद्ध अजय दुर्ग कालिंजर में आयोजित किया जाएगा। महोत्सव में रॉक बैंड माधवास व गोपी सिस्टर्स के अलावा वाराणसी झांसी व लखनऊ से आए कलाकार अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्र मुग्ध कर देंगे। महोत्सव की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।

इस बारे में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि 16 फरवरी को पहले दिन सुनिधि पाठक वाराणसी का लोकप्रिय नृत्य होगा। इसी तरह बांदा के सुरेंद्र कुमार द्बारा ढिमराई नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा जबकि राधेश्याम पाल लखनऊ वंदा बैरागी गायन प्रस्तुत करेंगे। पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण माधवास एवं गोपी सिस्टम वृंदावन होंगे। अगले दिन 17 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम में माता प्रसाद मिश्र वाराणसी शिव स्तुति नृत्य प्रस्तुत करेंगे जबकि झांसी के अंकित प्रजापति राई लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे। इसी तरह बांदा की अर्चना कोटाय का लोकप्रिय गायन होगा।

इस दिन इंडियन आइडल के फाइनलिस्ट आशीष कुलकर्णी भी अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर देंगे। अंतिम दिन यानी 18 फरवरी को सुश्री शुभांगी सिंह का लोक नृत्य होगा, जबकि अयोध्या की सुश्री मानसी रघुवंशी का लोकप्रिय गायन होगा। इसी क्रम में लखनऊ की मंजू सिंह द्वारा अवध की होली कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। इस दिन मुख्य कलाकार इंडियन आइडल विनर अयोध्या ऋषि सिंह अपनी प्रस्तुति देंगे।

क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने यह भी बताया कि इस महोत्सव में लगातार तीन दिन तक ऑक्सीजन पार्क बांदा व मेला मैदान कालिंजर में हॉट एयर बैलून का लोग आनंद उठा सकेंगे। इसकी शुरुआत प्रतिदिन सुबह 6.45 बजे होगी। इसी तरह सरदार पटेल ऑक्सीजन पार्क में प्रतिदिन 7.30 से 8.30 बजे सुबह योगा कार्यक्रम होगा।

इसी तरह कालिंजर किला में 9.30 बजे से 11.30 बजे तक हेरिटेज वॉक होगा। नवाब टैंक बांदा में प्रतिदिन 11.30 बजे से 2.30 बजे तक लोग वॉटर स्पोर्ट्स का आनंद उठा सकते हैं। मेला मैदान कालिंजर में प्रतिदिन 5.30 बजे से 7.30 तक टेयर्ड फ्लाइट्स का लोग लुफ्त उठा सकते हैं। मेला मैदान कालिंजर में ही 5.30 से 7.00 बजे तक स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जबकि 7.00 बजे से रात 10.00 बजे तक इसी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर