मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

जोरहाट (असम), 15 फरवरी (हि.स.)। जोरहाट जिला के टियक स्थित वीर लाचित बोरफुकन की विशाल प्रतिमा के काम की प्रगति का आज मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने जायजा लिया। मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने मेलंग मेटेली स्थित प्रधान मंत्री की उपस्थिति में आयोजित होने वाली रैली स्थल का दौरा किया।

कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री ने पार्टी के विभिन्न स्तरों के कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री की उपस्थिति में आयोजित होने वाली रैली को लेकर जागरूकता बैठक में भाग लिया। उन्होंने कहा कि गोलाघाट, जोरहाट, शिवसागर और चराइदेव जिलों के 2 हजार 800 बूथों से लोगों को बैठक में किस तरह से लाया जाएगा उसको लेकर चर्चा की।

उन्होंने सरकार के सहयोगी दल अगप के अध्यक्ष की मौजूदगी में अगप पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होने की अपील की। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री उक्त स्थान से वर्चुअली शिवसागर मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे साथ ही 5 लाख 55 हजार 555 प्रधानमंत्री आवासों का भी उद्घाटन करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर