चौराहों पर लगे पुलिस सहायता केंद्र अभ्यर्थियों को दे रहे परीक्षा केंद्र की जानकारी

पुलिस सहायता केंद्र पर डटे पुलिस कर्मीपुलिस सहायता केंद्र पर डटे पुलिस कर्मीपुलिस सहायता केंद्र पर डटे पुलिस कर्मी

झांसी,16 फरवरी(हि.स.)। जनपद झांसी में 17 ओर 18 फरवरी को होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कोई समस्या उत्पन्न न हो तथा सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए झांसी के चर्चित चौराहों पर पुलिस सहायता केंद्र लगाए गए हैं। इन केंद्रों पर तैनात पुलिसकर्मी अभ्यर्थियों की मदद के अलावा उन्हें परीक्षा में किन-किन वस्तुओं का प्रयोग नहीं करना है। इसकी भी जानकारी दे रहे हैं।

इलाईट चौराहा सहित महानगर के कई प्रमुख चौराहों पर पुलिस सहायता केंद्र लगाए गए हैं। इन केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा में आने वाले अभ्यर्थियों की मदद की जायेगी। गैर जनपद से आने वाले अभ्यर्थी सही समय पर सही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। इसके लिए चौराहे पर लगाए गए सहायता केंद्र में तैनात पुलिसकर्मी अभ्यर्थी की मदद करेंगे। इस दौरान अभ्यर्थियों को परीक्षा देते समय किन-किन नियमों का पालन करना है और कौन सी वस्तु परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित है,इसकी जानकारी भी दी जा रही है।

सीओ सिटी राजेश राय ने बताया कि महानगर के प्रमुख चौराहों जैसे-मेडिकल, बस स्टैंड, कचहरी, जेल, इलाइट, चित्रा, बीकेडी, जीवनशाह, रेल्वे स्टेशन समेत सभी प्रमुख चौराहों पर सहायता केंद्र लगाए गए हैं। इन केंद्रों पर सभी सेंटरों की जानकारी भी उपलब्ध कराई जा रही है।

गौरतलब है कि प्रदेश में 60 हजार पदों के लिए झांसी में 88 हजार अभ्यर्थी पुलिस भर्ती परीक्षा में शिरकत करेंगे। दो दिनों में 4 पालियों में सम्पन्न होने वाली इस परीक्षा में करीब 88 हजार अभ्यर्थी झांसी के 47 केंद्रों पर परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। इसे शांति व शुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए 16 सेक्टर व 55 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गए हैं। ये सभी परीक्षा केंद्रों समेत अन्य सभी गतिविधियों पर भी नजर बनाए हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश

   

सम्बंधित खबर