मप्रः संस्कृति मंत्री लोधी ने किया तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव जश्ने उर्दू का शुभारंभ

भोपाल, 16 फरवरी (हि.स.)। संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने शुक्रवार को यहां गौहर महल में मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव 'जश्ने उर्दू' का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हिंदी और उर्दू भाषा के शब्दों का उपयोग संयुक्त रूप से किया जाता है। हिंदी उर्दू से इस तरह घुल मिल गई है। मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी का यह तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव 18 फरवरी तक चलेगा।

संस्कृति मंत्री लोधी ने मुंशी कन्हैया लाल अलखधारी द्वारा रचित अलख प्रकाश पुस्तक का विमोचन किया। कार्यक्रम में संस्कृति विभाग संचालक नारायण नामदेव, उर्दू एकादमी की संचालक नुसरत मेंहदी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचा / मुकेश

   

सम्बंधित खबर