श्योपुर: चंबल नहर में डूबे युवक का चौथे दिन मिला शव

श्योपुर, 17 फरवरी (हि.स.)। चंबल दाहिनी मुख्य नहर में नहाते समय डूबे राजस्थान निवासी युवक का शव चौथे दिन मिल गया है। कोतवाली पुलिस ने शनिवार को उसके शव को रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक चंबल नहर से बरामद किया और उसे अंत:परीक्षण के बाद परिवार के लोगों के सुपुर्द कर दिया।

कोतवाली थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि राजस्थान के कोटा निवासी पूरण गुर्जर यहां राधिका विलास पैलेस में अपने साथियों के साथ काम करने के लिए आया था। बुधवार को वह अपने साथियों के साथ नहाने के लिए चंबल नहर में नहाने के लिए चला गया। मीणा छात्रावास के नजदीक जब वह चंबल नहर में नहा रहा था, तभी पैर फिसलने के कारण वह नहर में डूब गया और लापता हो गया। पुलिस और परिजन बीते तीन दिन से उसकी चंबल नहर में तलाश कर रहे थे। शनिवार को उसका शव चंबल नहर में रेलवे क्रॉसिंग के पास उतराता हुआ नहर रोड पर टहलने के लिए पहुंचे लोगों को दिखा। सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद शव को नहर से निकालकर जिला अस्पताल लाया गया, जहां अंत:परीक्षण कराने के बाद उसके शव को परिजन के सुपुर्द कर दिया और मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

   

सम्बंधित खबर