ग्वालियर: खादी ग्रामोद्योग द्वारा आज लाभार्थियों को वितरित किए जाएंगे मशीनें व उपकरण

ग्वालियर, 19 फरवरी (हि.स.)। भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय से संबद्ध खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) की योजनाओं के तहत आज (सोमवार को) प्रशिक्षित हितग्राहियों को मशीनें एवं उपकरण वितरित किए जाएंगे। खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार एवं अन्य अतिथिगण प्रात: 11 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय परिसर में यह सहायता वितरित करेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी हितेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि ग्रामोद्योग आयोग की योजनाओं, कार्यक्रमों और खादी ग्रामोद्योग उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोग द्वारा इस प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ग्वालियर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में केवीआईसी की ग्रामोद्योग विकास योजनाओं के तहत प्रशिक्षित लाभार्थियों को आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार एवं अन्य अतिथिगण द्वारा बी-बॉक्स, अगरबत्ती, फल प्रशोधन, चर्म उद्योग, सेवा उद्योग और विद्युत चलित चाक की मशीनें व उपकरण वितरित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य यह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप भारत के युवा नौकरी की तलाश करने की बजाय नौकरी देने वाले बनें।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

   

सम्बंधित खबर