मप्रः चना उपार्जन के लिए मंगलवार से शुरू होंगे किसानों के पंजीयन

भोपाल, 19 फरवरी (हि.स.)। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप एवं भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम योजना अंतर्गत विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर चना फसल के उपार्जन के लिए मंगलवार, 20 फरवरी से किसानों के पंजीयन प्रारंभ होंगे। किसान अपनी फसल बेचने के लिए 10 मार्च 2024 तक अपने पंजीयन करा सकेंगे। यह जानकारी कृषि उप संचालक सुमन प्रसाद ने दी।

उन्होंने बताया कि कि पंजीयन नि:शुल्क व्यवस्था के लिए स्वंय के मोबाईल नंबर, ग्राम पंचायत या जनपद पंचायत या तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर एवं पूर्व वर्ष की भांति सहकारी समितियों, एफपीओ. एवं एफपीसी शुल्क 50 रुपये के साथ एमपी ऑनलाइन कियोस्क एवं कॉमन सर्विस सेंटर पर लोक सेवा केन्द्रों एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साईबर कैफे पर भी कराए जा सकते हैं। कृषक भाई अपनी उपज का पंजीयन कराने से पहले आधार नंबर से बैंक खाता एवं मोबाइल नंबर को आवश्यक रूप से लिंक करा लें। किसान के परिवार में जिन सदस्यों के नाम भूमि होगी, वे सभी अपना पृथक-पृथक पंजीयन कराएंगे। किसान की भूमि यदि अन्य जिले में है तो उस जिले में पंजीयन कराया जाएगा। जिले में अलग-अलग स्थानों पर भूमि होने पर एक ही केन्द्र पर सभी भूमियों का पंजीयन होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

   

सम्बंधित खबर