मप्रः मैहर के आठ गांवों के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र तीन दिन रहेंगे बंद

सतना, 19 फरवरी (हि.स.)। जिले में फैल रही फीवर विथ रैशेस की बीमारी के चलते आठ गांवों में आज (सोमवार) से तीन दिन तक स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे। इस संबंध में कलेक्टर रानी बाटड ने आदेश जारी किए हैं।

जनसम्पर्क अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि कलेक्टर ने मैहर तहसील अंतर्गत फीवर विथ रैशेस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रभावित तीन ग्रामों-बुढ़ागर, सेमरा एवं खेरवासानी तथा इनसे लगे पांच ग्रामों मोहनिया, डूडी, यदुवीरनगर, मतवारा एवं घुनवारा में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय प्राथमिक तथा माध्यमिक स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में 19 फरवरी से 21 फरवरी तक तीन दिवस का अवकाश घोषित किया है। साथ ही ग्रामों की सीमा में ऐसा कोई आयोजन नहीं किया जाएगा, जिसमें बच्चे एकत्रित हों। समस्त ग्रामों के सभी प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी व आंगनबाड़ी केन्द्रों के कर्मचारी संस्था में उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर ने सर्विलांस टीम और सीएमएचओ के प्रतिवेदन अनुसार यह कार्यवाही की है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

   

सम्बंधित खबर