जबलपुरः कलेक्टर ने शासकीय भूमि की सुरक्षा के लिए जारी किया निर्देश

जबलपुरः कलेक्टर ने शासकीय भूमि की सुरक्षा के लिए जारी किया निर्देश

जबलपुर, 18 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने शासकीय भूमियों के नियमित निरीक्षण के लिए सभी पटवारी को रजिस्टर संधारण करने की निर्देश दिए हैं। उन्होंने रविवार को शासकीय भूमि की सुरक्षा के लिये जारी निर्देश में कहा कि राजस्व ग्राम नक्शा में शासकीय भूमि की पहचान आसानी से करने के लिए नक्शे में शासकीय खसरा नंबर की भूभाग को लाल रंग की वैक्स पेंसिल से पटवारी द्वारा कलर किया जाए।

उन्होंने कहा कि पटवारी द्वारा हल्कावार और ग्रामवार शासकीय भूमियों का नियमित निरीक्षण रजिस्टर का संधारण करें। रजिस्टर में एक पेज में एक साथ की भूमि या एक चक में स्थित भूमियों का विवरण दर्ज करें। फील्ड निरीक्षण उपरांत पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक द्वारा रजिस्टर में आवश्यक प्रविष्टि कर हस्ताक्षर करें।

कलेक्टर ने कहा कि राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ग्राम भ्रमण के समय नक्शे और रजिस्टर के आधार पर शासकीय भूमि का सत्यापन किया जाए। पटवारी बैठक व पटवारी बस्ता निरीक्षण में तहसीलदार और अनुविभागीय राजस्व अधिकारी द्वारा उक्त रजिस्टर के संधारण के संबंध में नियमित रूप से समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि रजिस्टर संधारण की कार्यवाही एक मार्च के पूर्व कर नियमित निरीक्षण प्रारंभ किया जाए। शासकीय भूमि की सुरक्षा के संबंध में राजस्व अधिकारियों की बैठक में इसकी नियमित समीक्षा की जाएगी।

कलेक्टर ने रबी उपार्जन की व्यवस्थाओं के संबंध में की समीक्षा

कलेक्टर सक्सेना ने रविवार को रबी उपार्जन की व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों की बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो समिति पात्र है उनके उनके केन्द्र और उपकेन्द्र बनाये जाएं। सिकमी के पंजीयन समितियों के माध्यम से होना है अत: जीएमसीसीबी से कहा कि ज्यादा से ज्यादा समितियां बनाएं। जिन किसानों की स्वयं की भूमि है और वह अपने रबी फसल का पंजीयन कराना चाहते हैं, वे पंजीयन केन्द्र, एमपी ऑनलाईन, सीएससी व कियोस्क से करा सकते है। गेहूं का पंजीयन चालू है और चना व मसूर का पंजीयन 20 फरवरी से 10 मार्च तक चलेगा। कलेक्टर ने कहा कि रबी उपार्जन में सभी अधिकारी सतर्कता से कार्य करें। इसमें यदि कोई गड़बड़ी होती है तो संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

   

सम्बंधित खबर