फर्जी एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचा छात्र

हुगली, 02 फरवरी (हि.स.)। वर्ष 2024 के माध्यमिक परीक्षा के पहले ही दिन हुगली जिले के उत्तरपाड़ा के भद्रकाली हाई स्कूल में एक छात्र फर्जी एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा देने पहुंच गया। लेकिन मौजूद शिक्षकों की तत्परता से छात्र का फर्जीवाड़ा पकड़ा गया और उसे माध्यमिक परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, छात्र उत्तरपाड़ा के अमरेंद्रनाथ विद्यापीठ में पढ़ता था। वह 10वीं की टेस्ट परीक्षा पास नहीं कर सका था। इसलिए उसे एडमिट कार्ड नहीं दिया गया था। साथ ही छात्र नियमित रूप से स्कूल भी नहीं जाता था। लेकिन शुक्रवार को वह माध्यमिक की परीक्षा देने भद्रकाली हाई स्कूल गया। परीक्षा केंद्र पर उसने एडमिट कार्ड दिखाया। रोल नंबर वाले स्थान पर स्याही लगी हुई थी। एडमिट कार्ड चेक करने के दौरान मामले की जानकारी परीक्षकों को हुई। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने अमरेंद्र विद्यापीठ को सूचना दी। बोर्ड के प्रभारी अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया।

अमरेंद्र विद्यापीठ के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक सुशांत रॉय भद्रकाली हाई स्कूल गए और छात्र से बात की तथा एडमिट कार्ड जांचा। उन्हें समझ में आ गया कि एडमिट कार्ड फर्जी है। इसके बाद छात्र को परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया।

अमरेंद्र विद्यापीठ के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक सुशांत रॉय ने कहा कि स्कूल में इस छात्र की उपस्थिति अनियमित है। एडमिट कार्ड असली नहीं है। स्वाभाविक रूप से, उसे परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी गई।

हुगली जिला स्कूल निरीक्षक मृण्मय घोष ने कहा कि छात्र टेस्ट परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हुआ था। इसलिए उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया गया। हालांकि, चंदननगर पुलिस आयुक्तालय के एक अधिकारी ने कहा कि स्कूल अधिकारियों से कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि शिकायत की गई है तो इसकी जांच कराई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर