भोपाल के सतपुड़ा भवन की चौथी मंजिल पर फिर लगी आग, फायर ब्रिगेड ने काबू पाया

भोपाल, 20 फ़रवरी (हि.स.)। राजधानी भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। सतपुड़ा भवन की चौथी मंजिल पर मंगलवार दोपहर को आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पिछले साल जून में भी इसी फ्लोर पर भीषण आग लगी थी।

जानकारी अनुसार मंगलवार शाम करीब 4 बजे सतपुड़ा भवन के चौथे फ्लोर पर धुआं उठता दिखा। जिसके बाद सुरक्षाकर्मी फायर उपकरण लेकर पहुंचे। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर आधा दर्जन फायर ब्रिगेड पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। आग से नुकसान का आंकड़ा भी सामने नहीं आया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

गौरतलब है कि पिछले साल 12 जून 2023 को सतपुड़ा भवन में आग लगी थी। उस समय आग बुझाने में करीब 20 घंटे से ज्यादा का समय लग गया था। आगजनी की घटना में करीब 13 हजार महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गई थीं। इस आग की वजह शॉट सर्किट को बताया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा / उमेद

   

सम्बंधित खबर