भारतीय सेना पेट्रोनेट जम्मू सुपर 30 स्टूडेंट्स ने फिर किया कमाल

जम्मू, 20 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय सेना के पेट्रोनेट जम्मू सुपर 30 के छात्रों ने जेईई मेन चरण-1 परीक्षा उत्तीर्ण कर एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रियासी में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में संस्थान का दूसरा सत्र चल रहा है। जम्मू क्षेत्र के दूरदराज के इलाकों से कुल 27 छात्र 27 जनवरी 2024 से 01 फरवरी 2024 तक जेईई मेन चरण -1 परीक्षा में उपस्थित हुए। 13 फरवरी को घोषित परिणाम प्रभावशाली हैं क्योंकि 18 छात्रों ने आशाजनक प्रदर्शन किया है।

अरनिया गांव के आदित्य कुमार ने 99.05 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं और सीएसआरएल द्वारा चलाए जा रहे सभी केंद्रों के शीर्ष 05 छात्रों (कुल 785 छात्रों में से) में से एक हैं। पेट्रोनेट जम्मू सुपर-30 के ये छात्र वास्तव में क्षेत्र के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की प्रतिकृति हैं। छात्रों और गुरुओं ने एक बार फिर अप्रैल 2024 के महीने में होने वाली आगामी जेईई मेन्स चरण- 2 परीक्षाओं के लिए कमर कस ली है, जो सिर्फ एक महीने दूर है। अभिभावकों और छात्रों ने अपने सपनों को साकार करने के लिए ऐसा मंच प्रदान करने के लिए भारतीय सेना के प्रयासों की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर