कठुआ पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बाढ़ में फंसे चार लोगों को बचाया

कठुआ 20 फरवरी (हि.स.)। कठुआ जिले के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण राजबाग कठुआ की उज्ज नदी में अचानक आई बाढ़ में एक्सप्रेस हाईवे के चार कर्मचारी और कुछ वाहन फंस गए। जिन्हें कठुआ पुलिस और एसडीआरएफ ने संयुक्त अभियान चलाकर बचा लिया।

मंगलवार को जिला कठुआ के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण राजबाग में स्थित उज्ज नदी में अचानक बाढ़ आ गई। इसी बीच एक्सप्रेस हाईवे के निर्माण कार्य में लगे चार कर्मचारी बाढ़ की चपेट में आ गए। जिसकी सूचना कठुआ पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कठुआ पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और कर्मचारियों को बचाने के लिए संयुक्त अभियान शुरू किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सभी को बचा लिया गया। गौरतलब हो कि एक्सप्रेस हाईवे के कर्मचारियों को अचानक आई बाढ़ के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और वे सामान्य दिनों से पुल बनाने का काम कर रहे थे।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

   

सम्बंधित खबर