श्योपुर: बिना मां-बाप के बच्चों को स्पांसरशिप योजना में दी 4-4 की सहायता

- मंगलवार को आयोजित हुई जनसुनवाई में 149 आवेदन

श्योपुर, 20 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर संजय कुमार का तबादला होने के जाने के बाद मंगलवार को जिला पंचायत सीइओ अतेंद्र सिंह गुर्जर ने जनसुनवाई की। इस दौरान बिन मां-बाप के बच्चों को स्पान्सरशिप योजना के तहत लाभ देने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान डिप्टी कलेक्टर वायएस तोमर, अभिषेक मिश्रा, तहसीलदार प्रेमलता पाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई के दौरान कुल 149 आवेदन आए।

जनसुनवाई में नानी कमला आदिवासी निवासी सलापुरा के साथ जनसुनवाई में आए बच्चे रिकूं एवं जूली आदिवासी को उक्त योजना में पंजीयन कर लाभ प्रदान करने के निर्देश महिला बाल विकास अधिकारी ओपी पांडेय को दिए गए। उल्लेखनीय है कि बच्चों के पिता प्रकाश आदिवासी काफी साल पहले उन्हें छोड़कर चला गया है, तब से बच्चें कराहल में अपनी मां के पास रह रहे थे, अब मां की भी मौत हो गई। इसके बाद नाना-नानी के पास सलापुरा में रह रहे है। बच्चों को स्पान्सरशिप योजना में 4-4 हजार रूपये की राशि प्राप्त होगी, इसके साथ ही मां की मृत्यु पर संबल योजना के तहत लाभ दिए जाने के निर्देश भी दिए गए। मानपुर से आए आवेदक केदार ने आवेदन बताया गया कि मानपुर एवं काशीपुर में स्थित लगभग 30 बीघा भूमि पर अन्य लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। इस मामले में सीइओ ने भूमि पर कब्जा करने वालो के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश नायब तहसीलदार मानपुर को दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

   

सम्बंधित खबर