मप्रः कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को मिली थी जान से मारने की धमकी

भोपाल, 20 फरवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित कुबेरेश्वरधाम के संत एवं प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को गुमनाम पत्र के माध्यम से जान से मारने और बदनाम करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इसे लेकर महाराष्ट्र के अमरावती की सांसद नवनीत रवि राणा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था और पंडित मिश्रा के लिए सुरक्षा की मांग की थी।

दरअसल, दिसंबर 2023 में पंडित प्रदीप मिश्रा अमरावती में कथा करने गए थे। यहां उन्हें एक गुमना पत्र मिला था, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। गुमनाम पत्र में किसी का नाम या मोबाइल नंबर नहीं है। उन्होंने इसकी जानकारी अमरावती सांसद नवनीत रवि राणा को दी थी। 22 दिसंबर को सांसद ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को इस संबंध में पत्र लिखा। अमित शाह ने 10 फरवरी को पत्र का जवाब दिया है, जिसकी जानकारी मंगलवार को सामने आई है।

पंडित प्रदीप मिश्रा ने 16 से 20 दिसंबर 2023 तक महाराष्ट्र के अमरावती में शिव महापुराण कथा की थी। इसी दौरान उन्हें यह धमकीभरा पत्र मिला था। उनके समर्थकों ने धमकी भरे पत्र मिलने की पुष्टि की है। बताया गया है कि धमकी भरे पत्र में किसी का नाम या मोबाइल नंबर नहीं है। इस मामले में सीहोर के एसपी मयंक अवस्थी का कहना है कि यह मामला महाराष्ट्र का है, लेकिन मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय से पंडित जी को पहले से ही सुरक्षा प्रदान की जा चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

   

सम्बंधित खबर