धामी बोले, भारत को विकसित बनाना प्रधानमंत्री का संकल्प नहीं, बल्कि विश्वगुरु बनाने का दृढ़ विश्वास

-विकसित भारत संकल्प 2024 मेगा प्रदर्शनी का आयोजन

हरिद्वार, 21 फ़रवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को ऋषिकुल मैदान हरिद्वार में आयोजित विकसित भारत संकल्प 2024 मेगा प्रदर्शनी कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प महज एक संकल्प नहीं, बल्कि भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने का दृढ़ विश्वास है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से ऐलान किया था कि जब 2047 में देश आजादी के 100 साल मनाएगा, तब हमारा राष्ट्र ध्वज एक विकसित भारत का ध्वज होना चाहिए। इस संकल्प को पूरा करने के लिए हमें बिना रूके, बिना थके आगे बढ़ना है और इस संकल्प के लिए सुचिता, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कार्य करना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में देशभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। महज दो माह में ही इस यात्रा से लगभग 60 करोड़ से अधिक लोग जुड़ चुके हैं। प्रधानमंत्री ने साढ़े 9 वर्षों में अपने महत्वपूर्ण निर्णयों, दूरदर्शी सोच एवं योजनाओं से देश भर में जो सकारात्मक माहौल बनाया है, वह किसी भारतीय से छिपा नहीं है। इस संकल्प में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं अत्यंत सहायक सिद्ध हुई हैं, जिसका भव्य रूप आज हम सभी को देखने को मिल रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा, आने वाले कुछ वर्षों में विकसित भारत की संकल्पना को जन-जन तक पहुंचाने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में देश भर के गांवों में करोड़ों परिवारों को सरकार की किसी न किसी योजना का लाभ अवश्य मिला है। उसमें भी जब ये लाभ अंत्योदय की भावना को ध्यान में रखते हुए अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को मिलता है तो एक विश्वास बढ़ता है, जिंदगी जीने की एक नई ताकत आ जाती है। महिला सशक्तिकरण के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 11.72 करोड़ इज्जत घर बनाए गए और दस करोड़ से ज्यादा उज्ज्वला कनेक्शन दिए गए।

इसके अलावा रोजगार मेला लगाकर दस लाख भर्तियों का अभियान प्रारंभ किया गया। कोरोना जैसी महामारी का हमने डटकर मुकाबला किया और लोगों को इसके मुफ्त टीके लगाए गए। इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना से दस करोड़ परिवारों का पांच लाख रुपए का बीमा भी कराया गया। पूर्वोत्तर में शांति व समृद्धि स्थापित करने के उद्देश्य से कई समझौते किए गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में 34 साल पुरानी शिक्षा नीति भी बदली गई और कश्मीर घाटी में घुसपैठ की घटनाओं में भी कमी आई। 2014 से पूर्व देश में सड़कों की खस्ता हालत किसी से छिपी नहीं हैं, लेकिन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज देश में प्रतिदिन 38 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो रहा है। आज मोदी के नेतृत्व में देश का सांस्कृतिक वैभव पुनः वापस लौट रहा है। 2014 से पहले भारत एक पिछलग्गू राष्ट्र की श्रेणी में पहुंच गया था, लेकिन आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विश्व का एक अग्रणी राष्ट्र बन चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने एक ओर जहां उत्तराखंड में देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून लागू किया, वहीं धर्मांतरण रोकने के लिए भी कानून बनाया। हमने देवभूमि में पहली बार लैंड जिहाद के खिलाफ कठोर कदम उठाए। इसके अलावा उत्तराखंड बनने के 23 वर्षों में पहली बार भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई की गई। मातृशक्ति को मजबूत करने के लिए जहां हमने प्रदेश की महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की। वहीं वर्ष में तीन मुफ्त सिलेंडर रिफिल देने की योजना भी हम लेकर आए। अब हमने देवभूमि में समान नागरिक आचार संहिता को भी लागू कर ये देखा दिया है कि हम जो कहते हैं, वो अवश्य करते हैं।

सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि मेगा प्रदर्शनी के आयोजन से बच्चों को प्रतिष्ठित संस्थानों के कार्यों के साथ ही संस्थाओं से जुड़ने की जानकारी होगी। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि डीआरडीओ कैसे काम करता है और डीआरडीओ से कैसे जुड़ा जा सकता है, इसकी अभी से जानकारी होगी तो बच्चों को आगे चलकर अपने कार्य क्षेत्र का चुनाव करने में आसानी होगी।

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है और किसानों के हित में विभिन्न प्रकार के निर्णय ले रही है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के खाते में सम्मान निधि भी दे रही है।

सांसद डॉ. नरेश बंसल ने कहा कि मेगा प्रदर्शनी में केंद्रीय 26 विभाग के 50 स्टॉल लगाए गए हैं और राज्य के स्टॉल भी लगे गए हैं। उन्होंने बताया कि 8 से 10 हजार बच्चे प्रतिदिन प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे तथा तीन दिवसीय प्रदर्शनी में 25 हजार व्यक्तियों का लक्ष्य रखा गया है।

विधायक मदन कौशिक ने कहा कि बच्चों के लिए ये प्रदर्शनी से निश्चित ही लाभकारी होगी। उन्होंने कहा कि बच्चों को सरकारी सिस्टम के समझने का दृष्टिकोण की भी जानकारी होगी।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक देशराज करनवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, शोभाराम प्रजापति, डीआरडीओ निदेशक के.नागेश्वर राव आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर