तोरणद्वार के निर्माण को लेकर भेल अधिकारियों और नगर पालिका में ठनी

हरिद्वार, 21 फ़रवरी (हि.स.)। हरिद्वार विकास प्राधिकरण के बनाए गए आवासीय भवन परिसर (इंद्रलोक) के तोरणद्वार के निर्माण को लेकर भेल अधिकारियों, नगर पालिका शिवालिक नगर व एचआरडीए के बीच ठन गई है। इसके बाद तोरणद्वार के निर्माण कार्य को बीच में ही रोकना पड़ा।

दरअसल इंद्रलोक आवासीय भवन का तोरण द्वार का निर्माण जिस भूमि पर किया जा रहा है वह भूमि भेल की है, जिस पर भेल अधिकारियों ने आपत्ति जताते हुए विरोध किया। यहां तक की तोरण द्वार के अब तक हुए निर्माण को जेसीबी बुलाकर तोड़ने लगे। लेकिन इस बीच शिवालिक नगर पालिका की ओर से वार्ड नं 2 के पार्षद पंकज चौहान बीच में आ गए और भेल अधिकारियों को खारी-खोटी सुनाई और जेसीबी चालक को धमकाते हुए जेसीबी वापस ले जाने को कहा।

जब इस बाबत पार्षद से पूछा गया तो उनका कहना है कि इस निर्माण कार्य की अनुमति खुद भेल द्वारा दी गई। लेकिन भेल अधिकारी इस बात से इंकार करते रहे। उनका कहना है कि जहां ये तोरण द्वार बनाया जा रहा है, उसके साथ ही एक नाला बनाया गया था, जिसकी अनुमति भेल प्रशासन ने दी थी, ना कि तोरण द्वार की। अब ये लोग बिना अनुमति के इसे बनाना चाहते हैं।

ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि जब इस तोरण द्वार के निर्माण का टेंडर निकाला गया था, तब इस बात की जानकारी भेल प्रशासन को क्यों नहीं थी। दूसरा यह कि जितनी भूमि पर हरिद्वार विकास प्राधिकरण ने आवासीय कॉलोनी बनाई है उसकी सीमा में तोरण द्वार क्यों नहीं बना रहा। अब देखना ये होगा कि क्या भेल प्रशासन इसके निर्माण की अनुमति देता है या फिर इस निर्माण को ध्वस्त कर उसकी जगह दूसरा तोरण द्वार बनाया जाएगा। बहरहाल इस निर्माण कार्य को रोक दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर