सीमा पर 1.14 लाख के चांदी के आभूषण जब्त

कोलकाता, 23 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल से सटी भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने चांदी की तस्करी को विफल करते हुए 1.484 किलोग्राम चांदी के आभूषणों जब्त किए हैं। तस्कर इन आभूषणों को भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। जब्त चांदी के आभूषणों की अनुमानित कीमत एक लाख 14 हजार 588 रुपये है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीमा चौकी महाखोला के जवानों को मुखबिरों से जानकारी मिली की तस्कर, चांदी के आभूषणों की तस्करी करने वाले है। इसके बाद ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने गुरुवार रात दो व्यक्तियों को तारबंदी के पास आते देखा। जवानों ने उन्हे रुकने को कहा तो वे कुछ सामान तारबंदी के ऊपर से फैंक कर मौके से भाग निकले। जवानों ने उस जगह की गहनता से तलाशी ली तो एक पकैट में 1.484 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद हुए।

जब्त सामान को कस्टम कार्यालय, महतोपुर को सौंप दिया गया है। बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डीआईजी ए.के.आर्य ने जवानों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि यह ड्यूटी पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा दिखाई गई सतर्कता का प्रतिबिंब है। उन्होंने लोगों से किसी भी हालत में तस्करी का रास्ता नहीं अपनाने का आग्रह किया है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवान किसी भी हालत में सीमा पर तस्करी या किसी अन्य प्रकार का अपराध नहीं होने देंगे और इसमें शामिल लोगों को बख्शेंगे नहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर