संत रविदास भ्रष्टाचार , अन्याय के खिलाफ अंत तक लड़ते रहे : रेखा सिंह

Saint Ravidas kept fighting against corruption, injustice till the end: Rekha SinghSaint Ravidas kept fighting against corruption, injustice till the end: Rekha Singh

संत रविदास भ्रष्टाचार , अन्याय के खिलाफ अंत तक लड़ते रहे : रेखा सिंह

सुलतानपुर ,23 फरवरी (हि.स.)। नगर के रामराजी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज में शुक्रवार को संत रविदास जयंती के पूर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य रेखा सिंह अपने उद्बोधन में कहा कि संत रविदास का जन्म शुक्ल पक्ष पूर्णिमा के दिन हुआ था। इसीलिए इनका नाम रविदास पड़ा । उन्होंने कहा कि कोई काम छोटा बड़ा नहीं होता है। मन लगाकर काम करना चाहिए । संत रविदास भ्रष्टाचार , अन्याय के खिलाफ अंत तक लड़ाई लड़ते रहे । कर्म को ही सब कुछ उन्होंने माना और कहा मानवता ही मेरा धर्म है।

प्रवक्ता प्रीति सिंह ने संत रविदास के जीवन घटना छात्रों को सुनाया।छात्राओं में श्रेया साहू , अक्षरा मिश्रा, स्तुति तिवारी ने संत रविदास के बारे में अपने विचार व्यक्त किया ।

कार्यालय प्रमुख दयाशंकर गुप्ता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए संत रविदास के कथन :मन चंगा तो कठौती में गंगा के भाव को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि विश्वास ही सब कुछ है। विश्वास नही है तो जल केवल पानी है। यदि विश्वास है तो जल गंगा जल है। ठीक इसी प्रकार पत्थर की मूर्ति मे यदि विश्वास है तो भगवान है नहीं तो सिर्फ केवल पत्थर है ।

संगीताचार्या रोली श्रीवास्तव ने रविदास की शिष्या मीरा का भजन पायोजी मैंने राम रतन धन पायो को गाकर सभी छात्राओं को भाव विभोर कर दिया । इसके पूर्व सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजा अर्चन करने के पश्चात प्रधानाचार्य रेखा सिंह ने संत रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए चंदन लगाया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा अंशिका सोनी ने किया ।

हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर

/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर