संदेशखाली थाने पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम

कोलकाता, 24 फरवरी (हि.स.) । उत्तर 24 परगना जिले के हिंसा ग्रस्त संदेशखाली में शनिवार को लगातार दूसरे दिन पहुंची राष्ट्रीय महिला मानवाधिकार आयोग की टीम ने थाने में जाकर बात की है। आयोग के अधिकारी ने बताया कि थाना अधिकारियों से मामले में रिपोर्ट ली गई है। फिलहाल कैसे हालात हैं, महिलाओं के खिलाफ दर्ज कराई गई, शिकायतों में क्या कार्रवाई की गई, क्या भविष्य की योजना है और पुलिस ने अपनी ओर से पहले इतनी लापरवाही क्यों की, इस बारे में पूछा गया है।

विजया भारतीय के नेतृत्व में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की एक टीम ने शनिवार को दूसरे दिन संदेशखाली का दौरा किया। यह टीम तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा जमीन हड़पे जाने की आरोपों की जांच के सिलसिले में यहां पहुंची है। टीम का एक हिस्सा जिसमें तीन सदस्य शामिल थे वह जेलियाखाली गया, जबकि दो सदस्यों वाली टीम का दूसरा हिस्सा संदेशखाली पुलिस स्टेशन पहुंचा साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से भी बात की। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दक्षिण बंगाल) सुप्रतिम सरकार ने भी इलाके का दौरा किया। एक अधिकारी ने बताया कि इस बीच संदेशखाली के हलदर पाड़ा इलाके में कुछ ग्रामीणों ने तृणमूल के एक समर्थक पर हमला करने की कोशिश की जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया लेकिन पुलिस ने हालात को काबू में कर लिया। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर