हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा के मुख्य आरोपित अब्दुल की पुलिस को मिली 10 दिन की रिमांड

हल्द्वानी, 25 फ़रवरी (हि.स.)। हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा के मुख्य आरोपित अब्दुल मलिक को सेशन कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मलिक को 10 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। कोर्ट ने अब्दुल मलिक को 6 मार्च तक पुलिस हिरासत में रखने की अनुमति दे दी है।

इस अवधि में पुलिस अब्दुल से पूछताछ कर कई अहम जानकारियां हासिल करने की कोशिश करेगी, जिससे वह हिंसा करने में शामिल लोगों के नाम पता कर उन तक पहुंच सके और उनके मंसूबों के बारे में जाना सके।

गौरतलब है कि आठ फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के मुख्य आरोपित अब्दुल मलिक को उत्तराखंड पुलिस ने शनिवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/रामानुज

   

सम्बंधित खबर