मप्रः दिव्यांगजन कल्याण पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी सोमवार से

भोपाल, 25 फरवरी (हि.स.)। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य में सोमवार, 26 फरवरी से भोपाल में दो दिवसीय दिव्यांगजन कल्याण राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी रविवार को जनसम्पर्क अधिकारी अनिल वशिष्ठ ने दी।

उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित संगोष्ठी में दिग्दर्शिका पुनर्वास एवं अनुसंधान संस्थान तथा सक्षम मध्य भारत के तकनीकी सहयोग से दिव्यांगजनों का आर्थिक पुनर्वास और सशक्तिकरण विषय पर विशेषज्ञ द्वारा अपनी राय और सुझाव रखे जाएंगे। संगोष्ठी का आयोजन सामाजिक न्याय विभाग के रिसोर्स सेंटर ऑडिटोरियम हॉल में किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

   

सम्बंधित खबर