शैक्षणिक भ्रमण से लौटी छात्रों की टीम का किया स्वागत

हरिद्वार, 26 फ़रवरी (हि.स.)। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के एमपीएड अंतिम सेमेस्टर के प्रशिक्षु 13-छात्रों का दल शैक्षिक भ्रमण से वापस लौट आया है। शैक्षिक भ्रमण के दौरान प्रशिक्षुओं ने खेल प्रशिक्षण के सबसे बडे़ राष्ट्रीय खेल संस्थान, पटियाला की जानकारी को छात्रों के साथ साझा की।

भ्रमण पर गये प्रोजेक्ट समन्वयक डॉ. शिवकुमार चौहान ने बताया कि कैम्प अवधि में छात्रों ने राष्ट्रीय खेल संस्थान, पटियाला में उपलब्ध उच्चतम श्रेणी के खेल संसाधन, तकनीकी जानकारी और एशियन एवं ओलम्पिक खेलों में देश का नेतृत्व कर चुके खिलाड़ियों एवं द्रोणाचार्य अवार्डी से संवाद किया।

संस्थान के चीफ कोच एवं पूर्व ओलम्पियन शक्ति सिंह ने प्रशिक्षुओं को जीवन में 3-डी डेडिकेशन, डिवोशन एवं डिसिपलिन की महत्ता बताई। श्रेष्ठ खिलाड़ी बनने के लिए इन गुणों का होना निहायत जरूरी है। छात्रों ने पंचकुला राजकीय महाविद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय महासम्मेलन में स्पोर्ट्स इंजरी पर फोर्टिस हास्पिटल के डॉ. मानीत अरोड़ा के व्याख्यान तथा एनडीटीवी एंकर सारिका सिंह, जम्मू यूनिवर्सिटी के प्रो. जगदीश बख्शी, पंजाबी वि.वि. के प्रो. निशान्त सिंह देऑल, अर्जुन अवार्डी सुनील डबास (कब्ड्डी), पूजा कादियान (वुशु), राजकुमार सांगवान (बाक्सिंग), डॉ. दलेल सिंह चौहान एवं अमीर सिंह (वालीबॉल) से भी मुलाकात की।

भ्रमण के अंतिम पड़ाव मे प्रशिक्षुओं ने पिंजोर गॉर्डन, रॉक गार्डन, सुखना लेख आदि रमणीय स्थलों का भी भ्रमण किया। विश्वविद्यालय पहुंचने पर छात्रों के साथ संवाद करते हुए भ्रमण दल के समन्वयक डॉ. शिवकुमार चौहान ने बताया कि शिक्षा के तेजी से बदलते स्वरूप में किसी स्थिति से रू-ब-रू मिलने से प्रेक्टिकल एवं वास्तविक जानकारी ज्यादा प्रभावी तरीके से समझने में मदद मिलती है। ऐसे आयोजन से छात्रों के मन-मस्तिष्क पर गहरा प्रभाव पड़ता है, जिसका परोक्ष लाभ भविष्य की योजनाओं के निर्धारण मे मिलता है।

परिसर पहुंचने पर प्रभारी डॉ. अजय मलिक, डॉ. कपिल मिश्रा, डॉ. अनुज कुमार, प्रणवीर सिंह,सुनील कुमार, दुष्यंत राणा, अश्वनी कुमार आदि ने छात्रों का स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर