परमार्थ निकेतन पहुंचे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत

परमार्थ निकेतन में नागौर संपत्ति को आशीर्वाद देते गोवा के मुख्यमंत्री छाया विक्रम

-गोवा का तट छोड़ गंगा तट पर हुआ विवाह संस्कार

- उत्तराखंड डेस्टिनेशन वेडिंग का केन्द्र बनकर उभर रहा

ऋषिकेश, 26 फरवरी (हि.स.)। परमार्थ निकेतन, उत्तराखंड न केवल भारत बल्कि वैश्विक स्तर पर डेस्टिनेशन वेडिंग का केन्द्र बनकर उभर रहा है। गोवा तट से छोड़कर मां गंगा के पवित्र तट पर विवाह संस्कार हुआ।

सोमवार को परमार्थ निकेतन में गंगा, गोवा और गुजरात का अद्भुत संगम देखने को मिला। नवविवाहित दम्पति परमार्थ निकेतन में विवाह के पश्चात त्रियुगीनारायण जहां पर भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था, वहां जाकर आशीर्वाद ग्रहण करेंगे।

परमार्थ निकेतन, मां गंगा के पावन तट पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती के दिव्य सान्निध्य में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पावन उपस्थिति में नव दम्पति ने सात फेरे लिये और दांपत्य जीवन में प्रवेश किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने भी अपनी शुभकामनाएं भेजीं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वेड इन इन्डिया का स्लोगन दिया और परमार्थ निकेतन की दिव्यता और भव्यता वेड इन ऋषिकेश, उत्तराखंड के लिये पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। गोवा, जो पूरी दुनिया में अपनी प्राकृतिक, नैसर्गिक और समुद्र के सौन्दर्य के लिये विख्यात है, जहां की चमकती रेत, सागर का नीला जल और प्रकृति का अपना अनोखा अन्दाज सब का मन मोह लेता है उस तट से एक सम्भ्रांत परिवार गंगा तट पर विवाह संस्कार कर अपने जीवन की शुरुआत करने हेतु आये हैं, यह वास्तव में उत्तराखंड के लिये गौरव का विषय है।

विवाह संस्कार में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने विवाह संस्कार के साथ परमार्थ गंगा आरती का आन्नद लिया और वे यहां की दिव्यता व पवित्रता देखकर गदगद हुए। उन्होंने कहा कि यह है वास्तव में डेस्टिनेशन वेडिंग यहां पर हिमालय की हरियाली, गंगा का निर्मलता, परमार्थ निकेतन का आध्यात्मिक वातावरण, ऋषियों की साधना की दिव्य ऊर्जा, ध्यान व योग का वातावरण, तपोपूत पवित्र भूमि, पूज्य संतों का पावन सान्निध्य वास्तव में दाम्पत्य जीवन की शुरूआत ऐसी ही होना चाहिये। जहां पर डीजे का शोर नहीं बल्कि डिवाइन शान्ति हो। ऐसे ही विवाह अपनी संस्कृति, संस्कारों से सिंचित, अपने मूल व मूल्यों से जुड़ने वाला होता है।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि विवाह में केवल दो लोगों का नहीं बल्कि दो परिवारों के मिलन होता है और आज परमार्थ निकेतन में संस्कृतियों, संस्कारों और राज्यों का मिलन हो रहा है। नव विवाहित दम्पति को स्वामी ने अपने आशीर्वाद के साथ ही ‘ओके हनी’ का मंत्र भी दिया। उन्होंने कहा कि परिस्थितियां कैसी भी हों, ओके हनी वह मंत्र है जो रिश्तों की डोर को मजबूत बनाये रखता है।

स्वामी ने नवविवाहित दम्पति और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को हिमालय की दिव्य भेंट रुद्राक्ष का पौधा आशीर्वाद स्वरूप भेंट किया।

मुख्यमंत्री गोवा प्रमोद सांवत और सभी विशिष्ट अतिथि स्वर्गाश्रम की शान्ति और उत्तराखंड की अभिवादन की संस्कृति देखकर गदगद हुए।

स्वामी ने महान स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक, लेखक, दार्शनिक विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए उनकी देशभक्ति को नमन किया और आज की परमार्थ गंगा आरती वीर सावरकर को समर्पित की।

हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम

/रामानुज

   

सम्बंधित खबर