खंडवा: इंदौर रोड पर बस-डंपर से टकराई, 20 से ज्यादा यात्री घायल

खंडवा, 27 फ़रवरी (हि.स.)। इंदौर रोड पर मंगलवार सुबह सात बजे बस और डंपर के बीच टक्कर हो गई। हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हादसा छैगांवमाखन से पहले सीवी रमन कॉलेज के पास नेशनल हाईवे के बायपास पुलिया पर हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह जायसवाल बस सर्विस की बस इंदौर के लिए रवाना हुई। बायपास पुलिया के समीप बस के सामने अचानक डंपर आ गया। टक्कर के बाद बस का संतुलन बिगड़ा और वह हाईवे से नीचे उतर गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर छैगांवमाखन पुलिस सहित दो 108 एंबुलेंस और डायल 100 पहुंची। घायलों को मामूली चोटें आई हैं। एक बुजुर्ग की हालत गंभीर है, जिन्हें सिर में चोंट आई है।

बस ड्राइवर का कहना है कि वो निर्माणाधीन हाईवे का पुल क्रॉस कर रहा था, उसी दौरान पुल में अंधेरे के कारण सामने से आ रहा डंपर दिखाई नहीं दिया। डंपर से टक्कर के बाद अचानक संतुलन बिगड़ा तो बस नीचे उतर गई। ब्रेक लगने से अचानक झटका लगा तो यात्री घायल हुए। सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/केशव/मयंक

   

सम्बंधित खबर