मप्रः असामयिक वर्षा-ओला वृष्टि से हुई फसल क्षति का सर्वे समय सीमा में करने के निर्देश

भोपाल, 28 फरवरी (हि.स.)। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने बुधवार को राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 26 एवं 27 फरवरी को हुई असामयिक वर्षा-ओला वृष्टि से हुई फसल क्षति का सर्वेक्षण समय सीमा में करें। उन्होंने कहा है कि सर्वेक्षण संवेदनशीलता के साथ किया जाये।

गौरतलब है कि 26 एवं 27 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के कारण जबलपुर, शहडोल, ग्वालियर एवं नर्मदापुरम संभाग के सभी जिलों, रीवा संभाग के कुछ जिलों और सागर, दमोह, खण्डवा, इंदौर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, सतना, बड़वानी, पन्ना, भोपाल, विदिशा, रायसेन, खरगोन, सिंगरौली एवं सीधी जिलों में असामयिक वर्षा हुई है।

पूर्व में हुई ओला वृष्टि पर 17 करोड़ 81 लाख की राहत राशि स्वीकृत

मंत्री वर्मा ने बताया है कि पूर्व में 11 से 14 फरवरी 2024 के मध्य हुई असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से प्रभावित 8 जिलों में सर्वे के बाद 25 तहसीलों के 196 गाँवों के 16 हजार 481 किसानों को 17 करोड़ 81 लाख रूपये की राहत राशि वितरित करने की कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

   

सम्बंधित खबर