मधेपुरा पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर स्मेक व एक लाख नगद रुपये बरामद किया

मधेपुरा-बरामदमधेपुरा-बरामदमधेपुरा-बरामद

सहरसा/मधेपुरा,28 फरवरी (हि.स.)।मधेपुरा के कर्पूरी नगर वार्ड नंबर 21 में एक घर में छापेमारी कर पुलिस ने 198 ग्राम स्मैक एवं एक लाख 20 हजार 840 रुपए बरामद किया।इस बात की जानकारी बुधवार को थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एसपी पर्वेंद्र भारती ने दी।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के वार्ड नंबर 21 निवासी ललन झा के घर में किराए पर रहकर रौनक कुमार नामक एक युवक नशीली पदार्थ का कारोबार कर रहा है।इसी सूचना के सत्यापन हेतु दरोगा इंद्रजीत तांती ने सशस्त्र बल के साथ ललन झा के किराए के मकान में छापेमारी की। पुलिस ने पीछे के रास्ते से ललन झा के मकान में प्रवेश किया ताकि कारोबारी को पुलिस के आने की भनक न लगे लेकिन कारोबारी को पुलिस की भनक लग गई और वह पीछे के रास्ते से भाग निकला।

आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।मौके पर सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार समेत अन्य पुलिस के जवान मौजूद थे। वहीं छापेमारी टीम में दरोगा रवि रंजन, अरुण कुमार सिंह, सोमू कुमार, संतोष कुमार यादव, संतोष कुमार शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

   

सम्बंधित खबर