सुमित हृदयेश ने विस में उठाया बाघों के हमले का मुद्दा

देहरादून, 28 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने सदन में बाघों के हमलों से लोगों की मौत का मामला उठाया। उन्होंने बताया कि 2017 से अब तक 444 लोगों की मौतें बाघों के हमले से हुई। उन्होंने बताया कि कॉर्बेट में बाघों की संख्या 260 हो गई है।

हृदयेश के अनुसार वन्य जीव हर माह 20 हेक्टेयर फसलें हर माह बर्बाद कर देते हैं। बंदरों के आतंक से जनता परेशान है। प्रदेश में वन्यजीवों के आतंक से आम आदमी परेशान है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि सरकार वन्य जीवों को लेकर सदन में नीति लेकर आएं।

नियम 310 को 58 में सुना गया-

नियम 310 को 58 के तहत सुन रही विधानसभा अध्यक्ष चकराता विधानसभा के हनौल मंदिर को जाने वाले वीनस अटाल मोटर मार्ग का मामला है। विपक्ष विधायक प्रीतम सिंह ने अपनी विधानसभा का मामला विधानसभा में उठाया। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में 22 का मोटरमार्ग की हालत बेहद खस्ता है। आय दिन हो रही सड़क दुर्घटना हो रहीं है। ऐसे में मार्ग बनेगा तो सुविधा बढ़ेगी, मार्ग बनने से हनौल मंदिर जाने में सुविधा होगी।

नेता प्रतिपक्ष ने उठाया वन विभाग का मामला-

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने वन विभाग का मामला उठाया जिस पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने सदन में जवाब दिया। उन्होंने बताया कि सरकार ने की है 900 फॉरेस्ट गार्ड व 300 वन दरोगाओं की भर्ती की है। वन्यजीव मौतों में अन्य जानवरों के अलावा बन्दर, ततैया, मधुमक्खियों को भी शामिल किया गया है।

मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि वन्यजीवों द्वारा घरेलू जानवरों की मौत पर मुआवजा बढ़ाया है। मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने को हेल्पलाइन बनाई गई है। उन्होंने कहा कि जर्मनी की सरकार से इसको लेकर मदद ले रहे हैं। बंदरों के बंध्याकरण को लेकर सरकार गम्भीर है। बंदरों की संख्या में पिछले 5 सालों में कमी आई है। पलायन की समस्या को रोकने के लिए बंदरों के बंध्याकरण को मिशन मोड़ पर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

   

सम्बंधित खबर