दिव्यांगों में मतदान जागरूकता के लिए हुआ व्हीलचेयर क्रिकेट मैच

व्हीलचेयर क्रिकेट मैच

हरिद्वार, 28 फरवरी (हि.स.)। दिव्यांग जनों को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करने एवं नशे के विरुद्ध जागरूकता के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को व्हीलचेयर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

व्हीलचेयर क्रिकेट मैच का शुभारंभ करते हुए मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि यह आयोजन दिव्यांगजनों को मतदान के लिए जागरूक करने व नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के प्रति जागरूकता लाने के लिए किया गया है। जिस प्रकार दिव्यांग खिलाड़ियों द्वारा खेल के प्रति रूचि दिखाई गई है, उम्मीद है कि जनपद के सभी दिव्यांग व्यक्ति इनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे और मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का भी प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई दिव्यांग व्यक्ति मतदान केन्द्र तक पहुंचने में असमर्थ है तो वह सक्षम एप के माध्यम से मतदान दिवस पर सहयोग हेतु रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

मैच का आयोजन समाज कल्याण विभाग, क्रीड़ा विभाग व जिला प्रशासन हरिद्वार के द्वारा किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी टी.आर मलेठा द्वारा व्हीलचेयर क्रिकेट मैच की दोनों टीमों टीम स्वालम्बन व टीम सक्षम एवं उपस्थित समस्त अधिकारी, कर्मचारीगणों को मतदान की शपथ दिलाई गयी।

व्हीलचेयर क्रिकेट मैच की शुरुआत टीम सक्षम द्वारा टॉस जीतकर प्रथम बॉलिंग करने का फैसला लिया गया। टीम स्वालंबन द्वारा पहले बल्लेबाजी की गई। टीम स्वालंबन द्वारा टीम सक्षम को 151 रन का लक्ष्य दिया गया। जिसमें अनिल सिंघानिया ने 103 रन की पारी खेली। स्वीप आइकॉन रमेश भटेजा द्वारा 1100 रुपये का इनाम अनिल सिंघानिया को शतकीय पारी के लिए दिया गया।

टीम स्वालम्बन ने टीम सक्षम पर 11 रन से जीत हासिल की। मैच में बेस्ट बैट्समैन अनिल सिंघानिया, बेस्ट बॉलर विकास कुमार, बेस्ट फील्डर आलोक कुमार रहे।

आज के इस क्रिकेट मैच में मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनीष दत्त, जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा, स्वीप आईकॉन रमेश भटेजा आदि उपस्थि थे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर