न्यायमूर्ति सह निरीक्षी न्यायाधीश ने मत्स्यगंधा चौसठ योगिनी काली मंदिर में पूजा अर्चना की

सहरसा-पूजा अर्चना

सहरसा,03 फरवरी(हि.स.)। पटना उच्च न्यायलय के न्यायमूर्ति सह निरीक्षी न्यायाधीश अलोक कुमार पाण्डेय ने शनिवार को रक्त काली मंदिर में पूजा अर्चना की।जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल जी और प्रधान न्यायाधीश बलराम दूबे भी पूजा अर्चना किये।इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी रंजीत झा और रविंद्र कुमार झा ने विधिवत पूजा कराया।उच्च न्यायालय पटना के न्यायमूर्ति सह निरीक्षी न्यायाधीश आलोक कुमार पांडे को जिला अतिथि गृह पहुंचते ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

मौके पर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक हिमांशु,जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल जी,परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश बलराम दुबे,अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय रवि रंजन मौजूद रहे। जिला अतिथि गृह से व्यवहार न्यायालय पहुंचकर न्यायालय के इजलास में बैठकर न्याय पदाधिकारी द्वारा निपटाए गए न्यायिक कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्लेस ऑफ सेफ्टी एवं मंडल कारा का भी निरीक्षण किया। अंत में न्यायालय में डीएलएमसी की संध्या में बैठक आयोजित की।

इस दौरान महिषी स्थित उग्रतारा मंदिर एवं कंदाहा स्थित सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना की।कंदाहा मंदिर में पंडित बाबू कांत झा ने उन्हें पूजा अर्चना कराई।इस अवसर पर मंदिर व्यवस्थापक कुमार हीरा प्रभाकर,न्यायालय कर्मी सत्यव्रत मिश्रा,वरीय अधिवक्ता अरविन्द त्रिवेदी, वीरेंद्र कुमार झा, उपेंद्र प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

   

सम्बंधित खबर