पुलिस अधिकारी बनकर सरेआम अपहरण

कोलकाता, 03 फरवरी (हि.स.) । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में अपराधियों ने पुलिस अधिकारी बनकर एक खौफनाक साजिश को अंजाम दिया है। महानगर के हरिदेवपुर इलाके के एक बीयर बार के सामने से एक युवक का अपहरण हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि पुलिस लिखी गाड़ी में बैठकर आए अपराधियों ने उसे आराम से पकड़ कर बंदूक दिखाई और अपना परिचय पुलिसकर्मी के रूप में देते हुए गाड़ी में बैठाकर ले गए। हालांकि चंद घंटे के अंदर ही पुलिस ने अपराध की साजिश को नाकाम करते हुए युवक को बचा लिया है। वारदात शुक्रवार रात 10:30 बजे की है।

शनिवार अपराह्न कोलकाता पुलिस मुख्यालय की ओर से इस बारे में पुष्टि करते हुए बताया गया है कि अपहृत का नाम नितिन शाह है। 22 साल का यह युवक कोलकाता के आजादगढ़ का रहने वाला है और पेशे से एक बिजनेसमैन है। शुक्रवार को नितिन दो साथियों के साथ हरिदेबपुर के कबरडांगा क्रॉसिंग के पास हार्डरॉक बार के सामने खड़ा था। वहां से बदमाश उसे जबरन कार में बैठाकर ले गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें घटना की जानकारी रात 10:37 बजे मिली। इसके बाद हरिदेबपुर थाने के ओसी के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमों ने एक विशेष अभियान चलाया और कुछ ही घंटों के भीतर वाहन को जब्त कर लिया। अपहृत युवक को भी छुड़ा लिया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बदमाशों का ग्रुप सफेद स्कॉर्पियो में आया था। उनकी कार के आगे पुलिस लिखा बोर्ड भी लगा हुआ था। अंदर ड्राइवर समेत पांच लोग थे। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया। साथ ही तीन ''अपहरणकर्ताओं'' को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान बिप्लब पात्रा उर्फ विक्टर (33), अशोक माझी (46) और अरुणांशु दास (42) के रूप में हुई है। इनमें से दो एमजी रोड के रहने वाले हैं जबकि बिप्लब घरुईपाड़ा का निवासी है। उनके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर