ग्वालियरः सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीसरा आरोपित गिरफ्तार

- एक के मकान पर चला बुलडोजर

ग्वालियर, 2 फरवरी (हि.स.)। ग्वालियर के भंवरपुरा में माता-पिता पर कट्टा अड़ाकर नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों आरोपितों को शुक्रवार शाम कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। एक आरोपित द्वारा सरकारी जमीन पर बनाए गए घर को तोड़ा गया है।

पुलिस के अनुसार, मामले में दो आरोपित मामले में दो आरोपित संजीव गुर्जर (24) और बंटी गुर्जर (30) की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है। शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में तीसरे आरोपी को मुरैना से गिरफ्तार किया है। इसके बाद पुलिस ने शहर भर में तीनों आरोपियों का जुलूस निकाला। जुलूस निकालते हुए आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया। फिलहाल एक अन्य आरोपित अब भी फरार है।

नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीनों आरोपियों को पॉक्सो स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपियों की रिमांड मांगी। पॉक्सो कोर्ट ने तीनों आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इसके बाद पुलिस आरोपियों को भंवरपुरा लेकर रवाना हो गई। पुलिस चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पूछताछ करेगी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा ने बताया कि बंटी वह किसान है, जिसके यहां तीनों आरोपित आकाश, संजीव और एक अन्य बाइक पर सवार होकर आए थे। बाद में इन लोगों ने आदिवासी की झोपड़ी में जाकर लड़की के माता-पिता को बंधक बनाकर कट्टे की नोक पर पीडिता से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। खास बात यह है कि एक आरोपी के पिता की पत्थर की खदान पर पीड़ित आदिवासी परिवार शिवपुरी से मजदूरी करने के लिए भंवरपुरा इलाके में आया था।

इस मामले के दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पता चला है कि यह आरोपी मुरैना से गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से बाइक भी मिली है। वहीं वारदात में इस्तेमाल किए गए देसी तमंचे को बरामद करने के लिए पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद उनका रिमांड हासिल करने की कोशिश कर रही है।

भंवरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 15 साल की नाबालिग बीते मंगलवार की रात टॉयलेट के लिए अपने छोटे भाई के साथ घर से बाहर निकली थी। इस दौरान तीन अज्ञात लोग वहां पहुंचे। आरोपियों ने कट्टे की नोक पर लड़की और उसके भाई को पकड़ लिया। शोर शराबा सुनकर लड़की के मां-बाप भी घर से बाहर निकल आए। लेकिन तीनों बदमाशों ने कट्टा तानकर उन्हें धमकाया। इसके बाद तीनों ने नाबालिग के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।

सिंधिया बोले- बेटी को न्याय दिलाने तक उनके साथ अडिग खड़ा रहूंगा

ग्वालियर में आदिवासी नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के प्रयास के मामले में केंद्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय घटना अत्यंत दुःखद, दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक से बात कर मैंने घटना की पूरी जानकारी ली है। उन्होंने कहा कि बच्ची और उनके माता-पिता को मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि मैं उनके साथ अडिग होकर खड़ा हूं और उन्हें न्याय दिलाकर रहूंगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव से मेरा अनुरोध है कि इस घटना की त्वरित जांच कराई जाए। ऐसा अमानवीय कुकृत्य करने वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।'

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

   

सम्बंधित खबर