ग्वालियरः मेले में सैलानियों के आकर्षण का केन्द्र बनी जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी

- “मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी” विषय पर लगी है प्रदर्शनी

ग्वालियर, 4 फरवरी (हि.स.)। “मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी” विषय पर लगी जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी सैलानियों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। ऐतिहासिक श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले के प्रदर्शनी सेक्टर में यह प्रदर्शनी लगी है। प्रदर्शनी में लगी तस्वीरें “सबका साथ-सबका विकास, सबका प्रयास-सबका विश्वास” को चरितार्थ कर रही हैं।

जनसम्पर्क अधिकारी हितेन्द्र सिंह भदौरिया ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की बदौलत स्थापित हो रहे विकास के नए आयाम, महिला सशक्तिकरण, युवाओं का कौशल उन्नयन, नए कानून व जनकल्याण को तस्वीरों के माध्यम से प्रदर्शनी में बखूबी ढंग से दिखाया गया है। सैलानी बड़ी रूचि के साथ इन तस्वीरों को देख और पढ़ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत मध्यप्रदेश में 22 लाख से अधिक ग्रामीणों को सम्पत्ति का अधिकार, मातृ वंदना योजना के तहत 44 लाख से अधिक धात्री माताओं को 1600 करोड़ रुपये की सहायता, युवाओं के लिए स्टार्टअप व ईको सिस्टम, हिंदी में उच्च शिक्षा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 88 हजार किलोमीटर से अधिक लम्बी सड़कों का निर्माण, पीएम स्वनिधि से अपने कारोबार को ऊँचाईयाँ प्रदान कर रहे हितग्राही इत्यादि तस्वीरें देखते ही बन रही हैं। साथ ही बड़े-बड़े विकास कार्यों को दर्शाती तस्वीरें भी सैलानियों को लुभा रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/मयंक

   

सम्बंधित खबर