बजट सत्र शुरू, विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यपाल ने डेढ़ मिनट में अपना अभिभाषण किया समाप्त

-राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र आरंभ

- 12 फरवरी को सदन में पेश होगा 2024-25 का बजट

गुवाहाटी, 5 फरवरी (हि.स.)। असम विधानसभा का 14 दिवसीय बजट सत्र सोमवार सुबह विपक्ष के सदस्यों के हंगामा के बीच शुरू हुआ। सदन में लगातार शोरगुल के बीच राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने मात्र डेढ मिनट में अपना अभिभाषण समाप्त कर दिया। बाद में विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों के लगातार हंगामा करने पर सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी।

विधानसभा का बजट सत्र सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया के अभिभाषण के साथ आरंभ हुआ। विपक्ष के लगातार हंगामा करते रहने के दौरान राज्यपाल ने अपना अभिभाषण महज डेढ़ मिनट में अपना भाषण समाप्त कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी ने इसके बाद सदन की कार्यवाही कल सुबह साढ़े नौ बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

उल्लेखनीय है कि राज्य विधानसभा में बजट सत्र आज से शुरू हो गया है और 28 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान सदन में 12 विधेयकों को पेश किए जाने हैं। असम के वित्त मंत्री अजंता नियोग 12 फरवरी को राज्य का बजट 2024-25 सदन में पेश करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/सुनील

   

सम्बंधित खबर