गर्मी में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए पहले से करें सभी व्यवस्थाएं: पीएचई मंत्री

- मंत्री संपतिया उइके ने सीधी जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा

भोपाल, 6 फरवरी (हि.स.)। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने मंगलवार को सीधी जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। इस अवसर पर उन्होंने समूह नल जल योजनाओं में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि हर घर तक नल से शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना शासन की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता या लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत सभी कार्यों में प्रगति लाएं। सभी कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के माध्यम से सभी घरों तक नल से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करनी है। कोई भी बसाहट या मजरा-टोला योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। इसके संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर यह सुनिश्चित करें कि डीपीआर में सभी बसाहटें शामिल हों।

मंत्री संपतिया उइके ने ग्रीष्म ऋतु में सभी बसाहटों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए जिले में पेयजल आपूर्ति की स्थिति का आंकलन कर लें तथा किसी भी बसाहट को समस्या नहीं हो इसकी कार्य योजना तैयार कर लें। उन्होंने मझौली ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के बनास नदी में निर्मित फिल्टर प्लांट का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राधा सिंह भी उपस्थित थीं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

   

सम्बंधित खबर