आसाराम की हालत में सुधार, एम्स से जेल में किया शिफ्ट

जोधपुर, 7 फरवरी (हि.स.)। अपने ही आश्रम की नाबालिग छात्रा से यौन शोषण के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम की हालत में अब सुधार है। तबीयत ठीक होने पर आसाराम को एक बार फिर से जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। पिछले 25 दिन से आसाराम का जोधपुर एम्स में इलाज चल रहा था। आसाराम की इच्छा है कि प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज हो। इसे लेकर हाईकोर्ट में अपील की जाएगी।

आसाराम को गत नौ जनवरी को तबीयत खराब होने के बाद एम्स में भर्ती करवाया गया था। आसाराम को हाई बीपी के चलते सीने में तेज दर्ज हो रहा था। डॉक्टरों ने असाराम की एंजियोग्राफी की थी, जिसमें हार्ट की दो नसों में 80 से 90 प्रतिशत तक ब्लॉकेज सामने आया था। इसके बाद आसाराम की कैप्सूलर एंडोस्कोपी करने पर छोटी आंत में अल्सर होना सामने आया था, जिससे लगातार ब्लीडिंग हो रही थी। इन दोनों परेशानी का उपचार एम्स में किया जा रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

   

सम्बंधित खबर