मुआवजे को लेकर हाजीपुर-सुगौली रेल लाइन निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोका

पूर्वी चंपारण,07 फरवरी(हि.स.)। जिले के हरसिद्धि प्रखण्ड के चढ़रहिया पंचायत के सेवरहां में हाजीपुर-सुगौली रेल लाइन निर्माण कार्य को ग्रामीणो ने रोक कर जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणो का कहना है,कि अब तक भूअर्जन कार्यालय हमारे जमीन का शत प्रतिशत मुआवजे की राशि नही मिली है।

ग्रामीणो के विरोध के दौरान निर्माण कार्य कर रहे जेसीबी का सीसा भी टूट गया। हालांकि रेलवे के कार्यपालक अभियंता अमित कुमार की सूचना पर मौके पर पहुंचे अरेराज एसडीओ अरुण कुमार व हरसिद्धि बीडीओ मनोज कुमार पासवान ने विरोध कर रहे ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया।

एसडीओ ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि भूअर्जन पदाधिकारी से बातें कर मुआवजे की राशि का शीघ्र भुगतान करा दिया जायेगा।इनकी बातों से संतुष्ट होकर ग्रामीणों ने कार्य शुरू करा दिया। एसडीओ कुमार ने बताया की कार्य शुरू हो गया है। ग्रामीणों से कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया है। कागजात सही पाए जाने पर मुआवजा का शीघ्र भुगतान करा दिया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

/चंदा

   

सम्बंधित खबर