श्योपुर: जिलाधीश ने किया शहर के स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण

श्योपुर, 7 फरवरी (हि.स.)। जिलाधीश संजय कुमार द्वारा बुधवार को शहर के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण कर अध्ययन एवं अध्यापन की स्थिति का जायजा लिया गया। इस दौरान उप जिलाधीश अभिषेक मिश्रा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी ओपी पाण्डेय भी उपस्थित थे।

जिलाधीश ने स्कूल भ्रमण के दौरान बायपास रोड स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय वार्ड क्र. 08 की विभिन्न कक्षाओं में छात्राओं से विषय से संबंधित सवाल पूछकर उनके शैक्षणिक स्तर का आंकलन किया गया। इस दौरान उन्होंने कक्षा 8 में उपस्थित शिक्षिका द्वारा बोर्ड पर पढ़ाए जा रहे कवि रहीम के दोहे ''रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सून, पानी गये न ऊबरे मोती, मानुष, चून के संबंध में छात्राओं को पढ़ाते हुए कवि रहीम द्वारा उक्त दोहे में पानी शब्द के आश्य के संबंध में अर्थ पूछा गया तथा उक्त दोहे का वर्णन करते हुए समझाया गया। इसके साथ ही उन्होंने उक्त विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं से उनके छात्रावास में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी भी ली गई।

इसके अलावा जिलाधीश द्वारा नहर पर स्थित एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक कमलजीत सिंह सिसौदिया को स्कूल में व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों को स्वच्छता के साथ मध्यान्ह भोजन प्रदाय किया जाए तथा स्कूल में शौचालय की साफ-सफाई समुचित रूप से की जाए। यहां छात्राओं द्वारा चर्चा के दौरान बताया गया था कि मध्यान्ह भोजन की थाली को ठीक तरह से साफ नहीं किया जाता है तथा शौचालयों की भी नियमित रूप से साफ-सफाई नही होती है।

जिलाधीश ने उक्त विद्यालय में कक्षा 8 के विद्यार्थियों से हिन्दी विषय में शामिल आर्यभट्ट पाठ के बारे में चर्चा करते हुए उनके शैक्षणिक स्तर का आंकलन किया तथा शिक्षकों को शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार यहां संचालित प्राइमरी विद्यालय के बच्चों से भी शैक्षणिक चर्चा की गई तथा बच्चों को बिस्किट प्रदान किए गए।

मूक बधिर छात्रा के उपचार के निर्देश: जिलाधीश संजय कुमार द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर 08 श्योपुर के भ्रमण के दौरान कक्षा 5 की छात्रा इशु पुत्री राकेश जाटव का उपचार आरबीएसके योजना के तहत कराए जाने के निर्देश दिए गए। शिक्षक ने अवगत कराया कि उक्त बालिका मूकबधिर है, इस पर जिलाधीश संजय कुमार ने महिला बाल विकास अधिकारी पाण्डेय को निर्देशित किया कि उक्त छात्रा को अस्पताल ले जाकर चेकअप कराया जाए तथा आरबीएसके योजना में कोकलीयर इंप्लाट कर उपचार की व्यवस्था की जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

   

सम्बंधित खबर