केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में 11 फरवरी को होगा हितग्राही सम्मेलन

- विभिन्न योजनाओं के तहत करेंगे हितलाभ वितरित

ग्वालियर, 7 फरवरी (हि.स.)। केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में 11 फरवरी को तहसील परिसर मुरार में हितग्राही सम्मेलन आयोजित होगा। इस आयोजन में सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ वितरित किए जाएंगे। सम्मेलन की तैयारियों के सिलसिले में बुधवार को अपर कलेक्टर टीएन सिंह एवं संयुक्त कलेकटर संजीव जैन ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अपर कलेक्टर टीएन सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन स्थल पर सभी संबंधित विभाग अपने-अपने स्टॉल लगाकर हितग्राहियों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दें। साथ ही विभागीय योजनाओं का प्रदर्शन भी करें। उन्होंने खासतौर पर नगर निगम, जनपद पंचायत, कृषि, उद्यानिकी, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, खाद्य, जनजाति कल्याण, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, कौशल विकास इत्यादि विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने स्टॉल लगाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सम्मेलन की व्यवस्थायें ऐसी हों, जिससे हितग्राहियों को कोई कठिनाई न हो।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

   

सम्बंधित खबर