पश्चिम बंगाल सरकार ने पेश किया 3.6 लाख करोड़ रुपये का बजट

कोलकाता, 08 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने गुरुवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया। इस बजट में उन्होंने सामाजिक कल्याण और रोजगार के लिए कई नीतियों का ऐलान किया।

वित्त मंत्री ने सदन में बजट पेश करते समय केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल की वित्तीय नाकेबंदी करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए तीन लाख 66 हजार 166 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इसमें लक्ष्मीर भंडार योजना के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों के लिए मासिक वित्तीय सहायता को बढ़ाकर 1200 रुपये करने का प्रस्ताव रखा गया है। इस योजना के तहत अन्य श्रेणियों के लिए वित्तीय मदद को बढ़ाकर एक हजार रुपये कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि केंद्र ने पश्चिम बंगाल की वित्तीय नाकेबंदी कर दी है लेकिन हम झुकेंगे नहीं। केंद्र सरकार पर राज्य का लगभग 1.18 लाख करोड़ रुपये बकाया है। उन्होंने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए मई से अतिरिक्त चार प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) देने की भी घोषणा की। यह जनवरी माह में घोषित चार प्रतिशत डीए से अलग होगा।

हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/दधिबल

   

सम्बंधित खबर