नागरिकों की समस्या का समाधान चौबीस घंटे करें : जिलाधीश

- जलावर्धन योजना को लेकर बैठक आयोजित

श्योपुर, 08 फरवरी (हि.स.)। जिलाधीश संजय कुमार ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित श्योपुर एवं बडौदा की जलावर्धन योजना में किए जा रहे कार्यां की प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि प्रगतिरत कार्य के चलते नागरिकों को कोई समस्या उत्पन्न होती है तो उसका निदान 24 घंटे के भीतर किया जाए। इसके साथ ही किस नंबर पर समस्या से अवगत कराया जाना है, उन नंबरों की जानकारी होर्डिग्स-बैनर लगाकर आम नागरिकों को दी जाए। वर्तमान में शहर में पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें सर्तकता बरतते हुए कार्य किया जाए। सीसी रोड की खुदाई कटर से की जाए तथा खोदे गए रोड को तत्काल रि-स्टोर किया जाए। खुदाई के दौरान जिन नागरिकों के नल कनेक्शन टूट जाते है, उन्हें तत्काल सुधारा जाए।

जिलाधीश ने एमपीयूडीसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में कार्य के दौरान नागरिकों को समस्या का सामना नहीं करना पडें, इस दृष्टिकोण के साथ कार्य किया जाए तथा संबंधित वार्ड पार्षदों द्वारा कोई मामला संज्ञान लाया जाए तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से भी अपेक्षा की कि निर्माण एजेंसी को सहयोग प्रदान किया जाए तथा समन्वय से विकास कार्य को आगे बढ़ाया जाए। एमपीयूडीसी के अधिकारियों ने बैठक में जानकारी दी कि श्योपुर एवं बडौदा को पेयजल की आपूर्ति के लिए स्वीकृत जलावर्धन योजना का कार्य पूर्ण करने के अवधि 31 मार्च 2026 तक निर्धारित है। वर्तमान में कार्य चल रहा है तथा बडौदा में 66 किलोमीटर वितरण लाइन में से 16.5 किलोमीटर तथा श्योपुर में 145 किलोमीटर वितरण लाइन में से 12.5 किलोमीटर लाइन बिछाई जा चुकी है। इसी प्रकार रॉ वाटर पाइपलाइन का कार्य 7 हजार मीटर पूरा किया जा चुका है। क्लीयर वाटर पाइपलाइन बिछाने का कार्य भी चल रहा है, योजना के तहत श्योपुर में 13 ओवर हेड टैंक बनाए जाएंगे, बडौदा में 4 हजार एवं श्योपुर में 21 हजार 475 परिवारों को नल कनेक्शन प्रदाय किए जाएंगे। जलावर्धन योजना अंतर्गत पेयजल की आपूर्ति के लिए पार्वती नदी पर 225 मीटर लम्बा 6 मीटर ऊंचाई के ऐनीकेट का निर्माण होगा। बडौदा के लिए 4.112 एमएलडी तथा श्योपुर के लिए 21.58 एमएलडी पानी की मांग को दृष्टिगत रखते हुए बडोदिया बिंदी में 29.88 एमएलडी क्षमता का इंटेकवैल का निर्माण होगा। इसी प्रकार 29.30 एमएलडी क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट ग्राम बनडी में बनाया जायेगा, इनकी डिजाइन, ड्राइंग का कार्य चल रहा है। बैठक में नपाध्यक्ष श्योपुर रेनू सुजीत गर्ग, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू सुमन, मुख्यनगरपालिका अधिकारी श्योपुर सतीश मटसेनिया, बड़ौदा ओमप्रकाश आर्य, मध्यप्रदेश अर्बन डवलपमेंट कंपनी के अधिकारी सोनिका शर्मा, रजनीश दिवेश, मुकेश आर्य, शिवमोहन पचौरी, विकास शर्मा, मुरारी सिंह परिहार सहित नगरपालिका श्योपुर एवं बडौदा के पार्षदगण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद

   

सम्बंधित खबर