मप्रः निजी स्कूलों के नवीन मान्यता आवेदन विलंब शुल्क के साथ 15 मार्च तक

भोपाल, 13 मार्च (हि.स.)। प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रायवेट स्कूलों के नवीन और नवीनीकरण मान्यता संबंधी आवेदन विलंब शुल्क के साथ 15 मार्च, 2024 तक किये जा सकेंगे। इस संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने बुधवार को कलेक्टर्स और जिला परियोजना समन्वयक को पत्र लिखा है।

जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने बताया कि शिक्षण संस्थाएँ अपने आवेदन पांच हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ जमा कर सकेंगी। नियत तिथि के बाद संबंधित अधिकारियों को जिले में अशासकीय स्कूल बगैर मान्यता के संचालित न हो सकें, इसके लिये भी आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।

पी.एम. श्री विद्यालयों में अटल टिंकरिंग लैब

प्रदेश में पीएमश्री योजना के अंतर्गत 112 विद्यालयों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापना के लिये लोक शिक्षण संचालनालय ने निविदा आमंत्रित की हैं। निविदा की अंतिम तिथि एक अप्रैल, 2024 तय की गई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी https://gem.gov.in पर देखी जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

   

सम्बंधित खबर