जगदलपुर : चोरी की जांच करने गई पुलिस पर छात्रावास अधीक्षक की पिटाई का आरोप

प्री मैट्रिक छात्रावास

जगदलपुर, 13 मार्च (हि.स.)। जिला मुख्यालय के बस्तर हाईस्कूल के प्री मैट्रिक छात्रावास के स्टोर रूम से सामान चोरी की घटनाएं हो रही थी। इसे लेकर प्री मैट्रिक छात्रावास के कर्मचारियों ने कोतवाली पुलिस को इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मौके पर पहुंची पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही थी और स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों से पूछताछ भी कर रहे थे। इस दौरान बस्तर हाईस्कूल के प्री मैट्रिक छात्रावास अधीक्षक पल्लव झा के साथ पुलिसकर्मी ने गाली गलौज करते हुए हाथ उठा दिया। इसके बाद पुलिस कर्मियों और प्री मैट्रिक छात्रावास के कर्मचारियों के बीच झड़प शुरू हो गई। इसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रशासन के उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद राजीनामा करवाकर मामले को शांत करवाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी की घटना को लेकर मंगलवार को पूछताछ के दौरान पुलिस कर्मियों और अधीक्षक के बीच सुरक्षा गार्ड नहीं होने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान उत्तेजित पुलिसकर्मी ने छात्रावास अधीक्षक के साथ मारपीट की, इसके बाद हॉस्टल के बच्चे और स्कूल का पूरा स्टाॅफ मौके पर पहुंच गया। देखते ही देखते गहमागहमी की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंचे प्रशासन के उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिसकर्मी और हॉस्टल अधीक्षक के बीच राजीनामा करवाकर मामले को शांत करवा दिया गया। जनपद पंचायत सीईओ अमित भाटिया ने बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में पुलिसकर्मी और छात्रावास अधीक्षक के बीच आपसी समझौता हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर