स्कूल के सामने शराब की दुकान खोलने के विरोध में सड़क अवरोध

मालदह, 13 मार्च (हि.स.)। इंग्लिशबाजार ब्लॉक के कोतवाली इलाके में ग्रामीणों ने स्कूल के सामने शराब की दुकान खोलने के विरोध में मालदह-रतुआ राजमार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने दावा किया कि कई माह पहले उन्होंने स्कूल के सामने शराब की दुकान खोलने की अनुमति नहीं देने के लिए विभिन्न स्तरों पर अपील की थी। लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के लिचू-मोड़ इलाके में नरहट्टा हाई स्कूल सहित कई निजी स्कूल हैं। शिक्षण संस्थान के सामने सरकार अनुमोदित शराब की दुकान खोली गयी है। इससे निवासियों को डर है कि बच्चों की पढ़ाई के नुकसान के साथ-साथ इलाके के पर्यावरण को भी नुकसान होगा। बुधवार को उन्होंने बांस फेंककर एवं टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया। माइकिंग से भी विरोध का प्रचार किया गया। इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस ने आकर स्थिति को संभाला।

मौसमी पाल नाम की एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि इलाके में शराब की दुकानें खोली गई हैं। हम इसे स्वीकार नहीं करते। हम प्रशासन से शराब दुकान बंद करने की मांग करते हैं। यहां एक स्कूल है, उसके सामने शराब की दुकान खुलने से माहौल खराब होगा।

एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, ''मैं चार महीने से पुलिस-अभियोजन पक्ष से अपील कर रहा हूं कि यहां शराब की दुकानें न खुलने दें। डीएम से आईसी- सबको बताया, कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी के विरोध में आज पथावरोध किया गया।”

हिन्दुस्थान समाचार /गंगा

   

सम्बंधित खबर