प्राथमिक, मध्य, उच्च विद्यालयों के चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी की गांव से ही होगी नियुक्त

गुवाहाटी, 14 मार्च (हि.स.)। असम सरकार ने राज्य के प्राथमिक, मध्य तथा उच्च विद्यालयों में होने वाली चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की नियुक्ति स्थानीय स्तर पर करने का निर्णय लिया है। इस आशय की घोषणा मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने आज राजधानी दिसपुर स्थित लोक सेवा भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए की।

उन्होंने बताया कि चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति राज्य स्तर पर किए जाने को लेकर कई बार स्थानीय स्तर पर असंतोष के स्वर सुने जाते हैं। इस असंतोष को दूर करने के लिए सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि, ग्रामीण स्तर पर मेधा के आधार पर ही चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की नियुक्ति होगी। लेकिन, शर्त यह होगा कि उस नौकरी के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति उसी गांव का निवासी होना होगा।

उल्लेखनीय है की आंगनवाड़ी कर्मियों एवं सहायिकाओं की नियुक्ति की प्रक्रिया में भी यही नियम लागू है। स्कूलों के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति भी स्थानीय स्तर पर होने से निश्चित ही स्थानीय लोगों में व्याप्त असंतोष दूर हो सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर