अशोकनगर: पांचवीं की छात्रा को आठवीं की परीक्षा दिलाने वाले तीन लापरवाह शिक्षक निलंबित

अशोकनगर,14 मार्च(हि.स.)। जिले में शिक्षा विभाग द्वारा अत्यंत लापरवाही कृत करने का मामला उजागर होने पर गुरुवार को तीन लापरवाह शिक्षकों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है। दरअसल, बीते मंगलवार को जनसुनवाई में दर्शन सिंह यादव ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए कहा था कि उनकी पुत्री कु.राशि जो कि शासकीय प्रा.विद्यालय सुमेर गांव की पांचवीं की छात्रा है। जिसका परीक्षा केन्द्र जिले के शासकीय हाई स्कूल सहबाजपुर है। उक्त छात्रा को कक्षा पांचवीं के स्थान पर कक्षा 8वीं की परीक्षा में बैठा दिया गया था। जिस कारण से वह कक्षा 5 र्वी हिन्दी के प्रश्नपत्र में उपस्थित हो गई।

उक्त मामले में कलेक्टर ने जांच आदेश जारी किए। उक्त मामले में केन्द्राध्यक्ष रामप्रकाश नहारिया उच्चश्रेणी शिक्षक शासकीय मा.विद्यलय तूमेन, केन्द्र प्रभारी सोनम रघुवंशी प्राथमिक शिक्षक ग्राम महूआलमपुर, पुरुषोत्तम दास गुप्ता शिक्षक ग्राम व्यानी के विरुद्ध निलंबन करने की कार्रवाई की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार/मुकेश

   

सम्बंधित खबर