चोरी की हुई कार का नंबर बदलकर गांजा की तस्करी

अररिया फोटो:एसडीपीओ कार से गांजा की बरामदगी के बाद कार का जांच करते

अररिया 15 मार्च(हि.स.)। जिले के बैरगाछी ओपी थाना पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर लाए जा रहे 30 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने तस्करों के पास से चोरी का कार भी बरामद किया है,जिस पर दिल्ली के नंबर का नंबर प्लेट चढ़ा हुआ था, लेकिन गाड़ी के कागजात से गाड़ी पश्चिम बंगाल के होने की बात सामने आई है,जिसको लेकर पुलिस हिरासत में लिए गए दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है। कार के तेल की टंकी और बॉडी में चैंबर बनाकर गांजा को तस्करों द्वारा छिपाया गया था।

बैरगाछी ओपी थानाध्यक्ष जुली कुमारी के नेतृत्व में पुलिस ने यह कार्रवाई बैरगाछी चौक स्थित बने चेकपोस्ट के पास की।लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे प्रदेश और नेपाल से आने वाले गाड़ियों की सघन चेकिंग चेकपोस्ट पर लगातार की जा रही है।इसी दौरान पुलिस को यह कामयाबी मिली।पुलिस हिरासत में लिए दोनों तस्करों से सघन पूछताछ कर रही है।

अररिया एएसपी ने बताया कि हिरासत में लिए गए दोनों तस्कर पहले भी गांजा की तस्करी में मधेपुरा और अन्य जिलों में पकड़ा जा चुका है।तस्कर नेपाल के विर्ता मोड़ के पास से गाड़ी में गांजा लादकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर जा रहा था।पुलिसिया पूछताछ में स्थानीय और अंतर जिला तस्करों के नाम हिरासत में लिए गए तस्करों ने पुलिस को बताया है।इस बात की पुष्टि सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने की है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

   

सम्बंधित खबर