रायगढ़ के लिए 15 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत, बीटी/सीसी रोड, ओव्हर हेड टेंक का होगा निर्माण

रायगढ़, 16 मार्च (हि.स ) । राज्य शासन ने शनिवार को नगर निगम रायगढ़ अंतर्गत विभिन्न 47 निर्माण तथा विकास कार्यों के लिए 15 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की है। प्रदेश के वित्त मंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी की पहल से निर्माण कार्यों के प्रस्ताव को उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव स्वीकृति प्रदान की है।

इन निर्माण कार्यों में शहर के भीतर डामरीकृत सड़कों व सीसी रोड निर्माण को प्राथमिकता से शामिल किया गया है। इसके साथ ही 20 लाख लीटर के ओव्हर हेड टेंक का निर्माण भी शामिल है जिससे शहर के भीतर जल आपूर्ति में सुविधा होगी। शहर में विभिन्न स्थानों पर मुक्तिधाम के निर्माण भी स्वीकृत किए गए है। स्वीकृत कार्यों में अधोसंरचना मद अंतर्गत 25 कार्यों के लिए 7 करोड़ 99 लाख 22 हजार रुपये स्वीकृत किए गए है। वहीं 15वें वित्त आयोग के अनटाईड ग्रांड अंतर्गत 20 कार्यों के लिए 4 करोड़ 69 लाख 80 हजार व टाईड ग्रांड जल प्रबंधन हेतु 2 कार्यों के लिए 2 करोड़ 41 लाख 95 हजार सहित कुल 15 करोड़ 10 लाख 97 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जारी स्वीकृति आदेश के अनुसार रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत अधोसंरचना मद अंतर्गत स्वीकृत 25 कार्यों में 48 लाख 50 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 48 बोईरदादर चौक से शालिनी स्कूल तक बीटी रोड निर्माण कार्य, 34 लाख 97 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 18/19 तुलसी होटल से गांधी प्रतिमा एवं मालधक्का रोड तक बीटी रोड निर्माण कार्य, 48 लाख 58 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 21 बेलादुला स्कूल से पीपल पेड़ तक बीटी रोड निर्माण कार्य, 49 लाख 33 हजार रुपये की लागत से उर्दना में मेन रोड से 6 वीं बटालियन ऑफिस तक बीटी सड़क निर्माण कार्य व शेड एवं अन्य निर्माण कार्य व 35 लाख रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 4 जगतपुर मुक्तिधाम निर्माण कार्य के काम शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

   

सम्बंधित खबर